इसलामपुर. खोदागंज क्षेत्र के रूपसपुर गांव में एक निजी स्कूल के वाहन की चपेट मे आने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चा खोदागंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव निवासी विनेश प्रसाद का पुत्र आंशिक कुमार बतलाया जाता है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बतलाया कि मृतक बच्चा आंशिक कुमार अपने घर से कोई सामान खरीदने के लिए निकला था कि गाँव में ही सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित निजी स्कूल वाहन के चालक ने बच्चे को चपेट में लेकर धक्का मार दिया जिससे बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी बच्चे को इलाज के लिए इसलामपुर अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी बच्चे को चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में बच्चे की रास्ते मे ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई थी.
संबंधित खबर
और खबरें