पत्थर उत्खनन कपंनी के प्लांट पर हथियारबंद अपराधियों ने की जमकर फायरिंग

कसार थाना क्षेत्र के चांदी पहाड़ पर पत्थर उत्खनन कार्य में शामिल कंपनी के प्लांट पर सोमवार की रात अपराधियों ने जमकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.

By AMLESH PRASAD | July 1, 2025 10:22 PM
feature

शेखपुरा. कसार थाना क्षेत्र के चांदी पहाड़ पर पत्थर उत्खनन कार्य में शामिल कंपनी के प्लांट पर सोमवार की रात अपराधियों ने जमकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. पहाड़ में रात को अपराधियों द्वारा किये गये ताबड़तोड़ फायरिंग से प्लांट के अंदर सो रहे मजदूरों में दहशत व्याप्त हो गया. इस संबंध में मिली बताया गया कि चांदी पहाड़ में मेसर्स रविशंकर कुमार के 28 नंबर ब्लॉक में स्थापित पत्थर प्लांट पर जमकर फायरिंग किया गया है. एक सप्ताह के अंदर इस प्रकार की यह दूसरी घटना है. सोमवार की रात जब प्लांट में कार्यरत मजदूर सो रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधी प्लांट कंपनी के अकाउंट शाखा कार्यालय के बाहर से आधा दर्जन से अधिक चक्र गोलियां दागी. गोलीबारी की इस घटना में प्लांट के अंदर सोया एक कर्मी बाल बाल बच गया. प्लांट के प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि गोली प्लाइ के बने दीवार में छेद करते हुए सो रहे कर्मी के बगल से गुजर गयी. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले भी अपराधियों ने प्लांट के बाहर से गोलीबारी की थी. दोनों दिन घटित घटना रात्रि के लगभग 9 बजे अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि अपराधी रात के अंधेरे में बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग करने के बाद फिर वापस लौट गये. इस घटना के चलते प्लांट पर काम करने वाले कर्मियों में दहशत व्याप्त हो गया है. इस बाबत कसार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कारतूस का एक पीलेट बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि घटना को अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया है. उन्होंने बीती रात्रि घटित घटना में छह चक्र गोलियां चलाए जाने की पुष्टि की है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले का उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा. इसके साथ ही अपराधियों को धर दबोचा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version