भागवत कथा आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सेतु

शहर के श्रीगढ़ महादेव मंदिर के प्रांगण में शनिवार से आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 2, 2025 8:49 PM
an image

राजगीर. शहर के श्रीगढ़ महादेव मंदिर के प्रांगण में शनिवार से आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ. यह धार्मिक अनुष्ठान 02 अगस्त से 09 अगस्त तक प्रतिदिन सायं में आयोजित किया जाएगा. इस पावन कथा का वाचन अयोध्या धाम की प्रसिद्ध कथा वाचिका साध्वी नारायणी तिवारी जी के द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत शहर में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा से हुई. यह शोभायात्रा गढ़ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों पटेल चौक, बस स्टैंड,धर्मशाला रोड, थाना रोड, कुंड रोड से गुजरते गर्मजल के कुंड से जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में पहुंची. शोभायात्रा में गाजे-बाजे, भक्ति गीतों, और कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर पारंपरिक वस्त्रों में शोभायात्रा में सम्मिलित हुईं. वहीं पुरुष श्रद्धालु भी भक्ति में लीन होकर जयकारों के साथ चल रहे थे. इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे पताकाओं, तोरण द्वारों और पुष्पों से सजाया गया है. वातावरण भक्तिमय और श्रद्धा से ओतप्रोत है. पहले दिन कलश स्थापन, वेदी पूजन, रुद्राभिषेक आदि अनुष्ठान पूरी की गयी. शाम में कथा वाचिका नारायणी तिवारी जी ने प्रथम दिवस की कथा में भागवत महापुराण के महत्व, श्रवण की महिमा तथा धर्म, भक्ति और ज्ञान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि भागवत कथा आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सेतु है. इससे व्यक्ति सांसारिक मोह से मुक्ति पाकर शाश्वत सत्य की ओर बढ़ता है. स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में कथा आयोजन को लेकर गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है. आयोजकों ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version