श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी भीड.

स्थानीय नाला रोड स्थित भीटू मॉल के निकट विगत पांच दिनों से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अब अपने चरम पर है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 1, 2025 8:46 PM
an image

बिहारशरीफ. स्थानीय नाला रोड स्थित भीटू मॉल के निकट विगत पांच दिनों से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अब अपने चरम पर है. विगत 27 मई से प्रारंभ हुए इस सात दिवसीय कथा कार्यक्रम में प्रतिदिन संध्या 5 बजे से श्रीधाम वृंदावन से पधारे पूज्य श्याम शुभम जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हो रही है. कथा स्थल पर भक्ति का अनुपम वातावरण देखा जा रहा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूरी श्रद्धा तथा उत्साह के साथ कथा श्रवण कर रहे हैं. कथा के छठे दिन कथा स्थल पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. जैसे ही पूज्य श्याम शुभम जी महाराज ने कृष्ण बाल लीलाओं, प्रेम रस और भक्ति की महिमा का वर्णन आरंभ किया, पूरा पंडाल श्रीकृष्ण के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. श्रद्धालु भावविभोर होकर भजन- कीर्तन तथा कथा में झूमते दिखाई दिए. कथा के दौरान मंच पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सालय अरविंद नेत्रालय के डॉ अरविंद कुमार तथा भाजपा के जिला संयोजक अविनाश मुखिया, तनिष्क शो रूम के संचालक उमाकांत गुप्ता को कथावाचक पूज्य श्याम शुभम जी महाराज के द्वारा केसरिया अंगवस्त्र एवं आशीर्वाद देकर सम्मानित किया गया. यहां प्रत्येक संध्या भक्तों का सैलाब कथा सुनने के लिए पहुंच रहा है. इससे कथा स्थल शाम के समय पूरी तरह से गुलजार रहता है. आसपास के गांवों और शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच कर श्रीमद् भागवत का श्रवण कर रहे हैं. पंडाल में महिला, पुरुष, युवा, वृद्ध, और बच्चे सभी एक समान भक्ति में लीन नजर आते हैं. कथा स्थल पर साफ-सफाई, सुरक्षा, जलपान और बैठने की उत्तम व्यवस्था ने आयोजन को और भी व्यवस्थित व प्रभावशाली बनाया है. पूज्य श्याम शुभम जी महाराज के मधुर वाणी से निकले श्रीकृष्ण चरित्र और उपदेश सुनने वालों के हृदय को छू रहे हैं. वे अपने प्रवचनों के माध्यम से धर्म, करुणा, सेवा और भक्ति का संदेश देते हुए आधुनिक जीवन में श्रीमद् भागवत के महत्व को रेखांकित कर रहे हैं. कथा से पूरे शहर वासी लाभान्वित हो रहे हैं. श्रीमद् भागवत कथा की चर्चा जैसे-जैसे जिले में फैल रही है, श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version