हिलसा में बाढ़ का कहर जारी

लोकायन नदी में जलस्तर बढ़ने से हिलसा प्रखंड क्षेत्र के धुरी बिगहा गांव के समीप बुधवार की शाम नदी का पश्चिमी तटबंध में करीब 60 फीट की कटाव हो जाने से दर्जनों गांव के घर में पानी घुस गया था.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 19, 2025 9:18 PM
feature

हिलसा. लोकायन नदी में जलस्तर बढ़ने से हिलसा प्रखंड क्षेत्र के धुरी बिगहा गांव के समीप बुधवार की शाम नदी का पश्चिमी तटबंध में करीब 60 फीट की कटाव हो जाने से दर्जनों गांव के घर में पानी घुस गया था. वही गली में 4 से 5 फीट तक पानी बह रहा था. शनिवार की सुबह सभी घर से पानी निकल गया है. कही – कही नीचा स्तर पर घर होने के कारण अभी भी घर में पानी जमा हुआ है. चार दिनों से बाढ़ की पानी से दर्जनों गांव घिरे होने से व प्रशासन की तरफ से कोई खास व्यवस्था न होने से ग्रामीणों में त्राहि – त्राहि मचा हुआ है. धुरी बिगहा, छीयासठ, आकोपुर, गिलानीपर, बेलदारी विगहा, हरिहर खंधा गांव में बाढ़ की पानी से अब भी जनजीवन अस्त व्यस्त है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी राहत कार्य चलाए जाने की आशा कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा राहत कार्य चलाया भी गया लेकिन न तो पर्याप्त संख्या में हमलोगों के लिए भोजन और नहीं पशुओं के लिए भी पर्याप्त संख्या में चारा की व्यवस्था किया गया है. बाढ़ के पानी के कारण मच्छर एवं अन्य कीडे-मकोड़े की संख्या काफी बढ़ गई है. बिजली की पोल गिरने के कारण बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण रात में मच्छर परेशान कर रहे हैं. बिजली न होने के कारण रात में सांप-बिच्छू और कीड़े-मकोड़े का डर बना रहता है. शुकवार की शाम में लोकायन नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है. लेकिन बाढ़ से अभी तक लोगों को निजात नहीं मिली है. सभी बाढ़ प्रभावित गांव पानी से घिरा हुआ है. बाढ़ का पानी के जल स्तर में कमी आई है. धुरीविगहा , छीयासठ बिगहा, फुलवरिया,लक्कड़ बीघा, कुसेता, डोमना बिगहा , मुरलीगढ़ ,सोहरापुर , जमुआरा, चमंडी, दामोदरपुर, गिलानीपर, बेलदारी विगहा, हरिहर खंधा, हरबंशपुर,चिकसौरा, मिर्जापुर, मराची, लुच्चन टोला, रसलपुर आदि गांव के खेतों में 4 फीट पानी बह रहा था. पानी फैलने के कारण लगभग सैकड़ो एकड़ से ज्यादा खेत में लगे फसल जल मग्न हो गया है. बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों एवं पशुओं के लिए इलाज की व्यवस्था शिविर के माध्यम से किया जा रहा है. साथ ही एसडीआरएफ टीम के द्वारा पशुओं के लिए चारा नाव के द्वारा पहुंचाया जा रहा है. लोकायन नदी में पानी शनिवार को शाम तक 4 फिट कम गई है. सीओ मो. इकबाल अहमद ने बताया की नदी में पानी करीब 4 से 5 फिट नीचे चला गया है. पानी अभी खतरे के निशान से नीचे है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिस गांव के घर में पानी है उस गांव में जाकर सुखा राशन बाटा जा रहा है. प्रशासन के द्वारा टूटे हुए तटबंध को ठीक करने का कार्य तिर्व गति से किया जा रही है. लेकिन अभी तक किसी भी टूटे हुए बांध को पूरी तरह से मरम्मत नहीं हो सकी है. सांसद ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version