डीएम ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

डीएम आरिफ अहसन ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की .समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कई अहम दिशा निर्देश दिए.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 28, 2025 9:34 PM
an image

शेखपुरा.डीएम आरिफ अहसन ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की .समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कई अहम दिशा निर्देश दिए. बैठक में उद्योग विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना हेतु अधिक से अधिक बेरोजगार योग्य युवकों को इसका लाभ दिलाने हेतु जिला महाप्रबंधक को निर्देश दिया. बैठक के दौरान बताया गया कि 15वें वित आयोग एवं षष्टम वित आयोग से सभी पंचायतों में 41 पुस्तकालय का निर्माण कराया जाना है, जिसमें 31 पुस्तकालय का निर्माण कराया लिया गया है .शेष निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है. जिसको शीघ्र पूर्ण कराने एवं प्रचार-प्रसार भी कराने का निदेश दिया गया. महादलित विकास मिशन कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली निश्चय योजना अंतर्गत 318 का लक्ष्य दिया गया था जिसको पूर्ण करा लिया गया है.जिलान्तर्गत 49 पंचायतों में से 12 पंचायत सरकार भवन निर्मित है. 37 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसको यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया. 15वीं वित आयोग से प्राप्त विभिन्न मदों में से मात्र 51 प्रतिशत की राशि खर्च कर ली गई है.डीएम द्वारा विभागवार समीक्षा की गई. साथ ही उन्होने आमलोगों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, जन्म मृत्यु, वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, यू॰डी॰आई॰डी॰ कार्ड, लेबर कार्ड आदि योग्य लाभुकों तक पहुंचे, इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन कर बेहतर पहलकदमी का निर्देश दिया.जिला अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास अंतर्गत छात्रों की संख्या बढ़ाने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को कहा गया. जबकि मद्य-निषेध उत्पाद पदाधिकारी को अधिक से अधिक छापामारी का निर्देश दिया.इसके अलावा अन्य अधिकारियों को भी उन्होंने कई अहम दिशा निर्देश दिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version