भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवरुद्ध नाले को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

प्रखंड क्षेत्र की सांध पंचायत के वाहापर गांव के समीप डियावा–वेरथू मुख्य पथ पर बने नाले को दो पक्षों द्वारा सिमेंट से भर कर अवरुद्ध कर दिया गया था.

By AMLESH PRASAD | May 20, 2025 10:02 PM
an image

करायपरशुराय. प्रखंड क्षेत्र की सांध पंचायत के वाहापर गांव के समीप डियावा–वेरथू मुख्य पथ पर बने नाले को दो पक्षों द्वारा सिमेंट से भर कर अवरुद्ध कर दिया गया था. इसके कारण कई वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई थी, जिससे मुख्य पथ से गुजरने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस मुद्दे को लेकर प्रभात खबर द्वारा लगातार समाचार प्रकाशित किए जा रहे थे और आम जनता की ओर से भी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) हिलसा, प्रवीण कुमार ने स्वयं स्थल का निरीक्षण कर जांच की. जांच के पश्चात कार्रवाई के निर्देश देते हुए सोमवार को एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. इस टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना प्रभारी, पथ प्रमंडल हिलसा के पदाधिकारी और भारी संख्या में जिला पुलिस बल शामिल थे. अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार ने जानकारी दी कि डियावा–वेरथू पथ पर अवरुद्ध किए गए नाले को जेसीबी मशीन और हैण्ड कटर की मदद से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्षों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी या दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की गई, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान के दौरान बीडीओ नंदकिशोर, अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार, थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, नगरनौसा थाना अध्यक्ष, पथ प्रमंडल हिलसा के कनिय अभियंता तथा जिला पुलिस बल की टीम मौके पर मौजूद रही. अस्थावां थाना क्षेत्र से दो साइबर ठग गिरफ्तार

अस्थावां. स्थानीय थाना क्षेत्र के उगावां गांव निवासी मो पिंटू और नोआंवा गांव निवासी अरविंद कुमार को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक लाल मणि दूबे ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी फर्जी स्कॉट अकाउंट बनाकर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनसे साइबर ठगी किया करते थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गांव के पास से गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसका उपयोग वे ठगी में करते थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version