करायपरशुराय. प्रखंड क्षेत्र की सांध पंचायत के वाहापर गांव के समीप डियावा–वेरथू मुख्य पथ पर बने नाले को दो पक्षों द्वारा सिमेंट से भर कर अवरुद्ध कर दिया गया था. इसके कारण कई वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई थी, जिससे मुख्य पथ से गुजरने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस मुद्दे को लेकर प्रभात खबर द्वारा लगातार समाचार प्रकाशित किए जा रहे थे और आम जनता की ओर से भी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) हिलसा, प्रवीण कुमार ने स्वयं स्थल का निरीक्षण कर जांच की. जांच के पश्चात कार्रवाई के निर्देश देते हुए सोमवार को एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. इस टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना प्रभारी, पथ प्रमंडल हिलसा के पदाधिकारी और भारी संख्या में जिला पुलिस बल शामिल थे. अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार ने जानकारी दी कि डियावा–वेरथू पथ पर अवरुद्ध किए गए नाले को जेसीबी मशीन और हैण्ड कटर की मदद से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्षों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी या दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की गई, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान के दौरान बीडीओ नंदकिशोर, अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार, थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, नगरनौसा थाना अध्यक्ष, पथ प्रमंडल हिलसा के कनिय अभियंता तथा जिला पुलिस बल की टीम मौके पर मौजूद रही. अस्थावां थाना क्षेत्र से दो साइबर ठग गिरफ्तार
संबंधित खबर
और खबरें