पुत्री के यहां आए पिता के साथ मारपीट

आपसी विवाद में बदमाशों ने बरबीघा नगर क्षेत्र के थाना चौक पर अपनी पुत्री के यहां आए ललन प्रसाद सिंह को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 9, 2025 9:41 PM
feature

शेखपुरा. आपसी विवाद में बदमाशों ने बरबीघा नगर क्षेत्र के थाना चौक पर अपनी पुत्री के यहां आए ललन प्रसाद सिंह को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायल ललन प्रसाद सिंह निकटवर्ती लखीसराय जिले के साबीकपुर के रहने वाले हैं. वह पिछले दिनों अपनी पुत्री ब्रह्म शंकर सिंह की पत्नी रजनी कुमारी के यहां बरबीघा नगर क्षेत्र के पुरानी शहर आए हुए थे. मारपीट के दौरान कैलाश शर्मा, राममूर्ति शर्मा, विकास कुमार, शिवम कुमार आदि ने रजनी कुमारी के आइसक्रीम दुकान के तिजोरी तोड़कर एक लाख रुपए भी ले लिया. बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर ललन प्रसाद सिंह को बुरी तरह जख्मी कर दिया. अपने पिता को बचाने आई रजनी कुमारी को भी बदमाशों ने मारपीट करते हुए बदसलूकी की इस संबंध में घायलों को इलाज के लिए तत्काल रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की स्थिति गंभीर रहने के कारण सीटी स्कैन आदि की सुविधा नहीं रहने को लेकर उन्हें सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर कर दिया गया सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल ललन सिंह के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि थाना के नाक के नीचे घटी. इस घटना के बाद उन्हें बरबीघा थाना द्वारा क्षेत्राधिकार का मामला बताते हुए मिशन थाना से संपर्क करने को कहा गया. मिशन थाना द्वारा भी उनकी शिकायत दर्ज करने में काफी आना-कानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय पटना से लेकर एसपी तक सभी पुलिस पदाधिकारी को आम लोगों के साथ दोस्ताना अंदाज में पेश आने की नसीहत के बाबजुद स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें शिकायत दर्ज करने को लेकर भटकना पड़ रहा है. फिलहाल घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version