शेखपुरा. जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के कटारी गांव गुरूवार की शाम एक पानी से भरे तालाब में डूबने से एक 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. मृतका गांव के बानो मांझी की पुत्री शीलू कुमारी बताई गई है. घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही कोरमा थाना के थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर मुरारी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृत बच्ची के शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी. इस बाबत मृत बच्ची के भाई राम नरेश मांझी ने बताया कि उसकी छोटी बहन खेलने के क्रम में गांव के दक्षिण एक तालाब की ओर सहेलियों के साथ चली गई. उसी क्रम में उसका पांव तटबंध से नीचे तालाब में फिसल गया. जिसके कारण वह तालाब में जा गिरी. साथ ही गहरे पानी में चली गई. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. बाद में बच्चों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद गांव के लोग तालाब की ओर दौड़ कर पहुंचे. फिर ग्रामीणों ने तालाब से बच्ची का शव बाहर निकाला. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. इस बाबत कोरमा थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने कहा कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव के समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार ने जिला प्रशासन से मृत बच्ची के परिजनों को सरकारी सहायता राशि देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें