शेखोपुरसराय. प्रखंड के अंबारी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि, “महिला सशक्तीकरण की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे सतत् प्रयासों के बावजूद ही यह संभव हो पाया है कि आज महिलाएं सभा में भाग ले रही हैं, अन्यथा पहले पुरुषों के अलावा महिलाएं किसी कार्यक्रम में जाती ही नहीं थी और घर से निकलती ही नहीं थी. अब सरकार द्वारा आवास भी महिलाओं के नाम पर ही दिया जा रहा है और तो और शौचालय निर्माण की राशि भी महिलाओं के खाते में ही दी जा रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह संकल्प है कि राज्य की हर एक महिलाएं कोई ना कोई रोजगार से जरूर जुड़े और घर की आमदनी में अपना सहयोग दें. इसी उद्देश्य के साथ बिहार सरकार महिलाओं के समग्र सशक्तीकरण हेतु तत्पर है और शिक्षा के साथ-साथ नौकरी में भी आरक्षण का लाभ देकर महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि “पूरे बिहार में 10 लाख 63 हजार जीविका स्वयं सहायता समूह है, जिनसे 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा महिलाओं को जोड़कर आजीविका के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. अब शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है और उन्हें भी स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. 30 हजार लड़कियों को पुलिस में मिली नौकरी उन्होंने कहा कि “देश का यह पहला राज्य है जहां 30 हजार लड़कियों को पुलिस में भर्ती किया गया है और लाखों शिक्षकों की बहाली की गई है. उन्होंने बताया कि, “हर जिले के सदर एवं अनुमंडल अस्पताल से लेकर प्रखंड कार्यालयों के परिसर में दीदी की रसोई और कैंटीन की स्थापना की जा रही है. इसके साथ-साथ सरकार अब सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चों के पोशाक की सिलाई भी जीविका दीदियों को तैयार करने को दे रही है. अब प्रखण्ड स्तर पर खुलने जा रहे सिलाई केंद्र में महिलाएं आंगनबाड़ी बच्चों के पोशाक की सिलाई करेंगी.इस अवसर पर उपस्थित बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया कि “इस प्रकार के महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है. सरकार की इन्हीं सब योजनाओं से यह संभव हो पाया है कि महिलाएं भी अब समाज को आगे ले जाने और समाज में बदलाव लाने की वाहक बन रही हैं. इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक राजेश रंजन ने मंत्री एवं बरबीघा विधायक का स्वागत पौधा भेंट कर किया.संवाद कार्यक्रम में बारी-बारी से उपस्थित महिलाओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से प्राप्त लाभ का अनुभव साझा किया और अपने संघर्ष की कहानी को सबों के समक्ष रखा.महिला संवाद के इस मौके पर समाज कल्याण विभाग की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की एडीएसएस, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, शेखोपुर सराय प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अन्य जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें