Home बिहार बिहारशरीफ मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ महाआरती

मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ महाआरती

0
मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ महाआरती

सिलाव: सिलाव स्थित श्याम सरोवर ठाकुर के तालाब पर महाआरती का आयोजन शनिवार की देर शाम आयोजित की गयी. महाआरती का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार एवं राजगीर के विधायक कौशल किशोर कुमार ,ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. महाआरती का आयोजन प्रत्येक चैती छठ पूजा के पारण के कल होकर किया जाता है. जिसमें प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के हजारों लोग इस महाआरती में भाग लिये. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महाआरती को आयोजित करना बहुत की अच्छी बाते है. महाआरती में शहर एवं आस- पास सहित ग्रामीण क्षेत्र का वातावरण शुद्ध हो जाता है. इस लिए इस तरह का कार्यक्रम होते रहना चाहिये. बिहार सरकार हर गांव में तालाब खुदवाने का कार्य कर रही है. बिहार में एक से बढ़कर एक योजना बनाई जा रही है. सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि महाआरती से लोगों को शरीर में एनर्जी मिलती है. राजगीर विधायक कौशल किशोर ने कहा कि भगवान को हम सभी मानते हैं. अगर सभी लोग एक जगह पर शामिल होकर महाआरती करने का एक अलग ही अहसास होता है. नगर पचांयत वार्ड संख्या 5 के वार्ड पार्षद सरिता देवी एवं उनके प्रतिनिधि शलेन्द्र साव के द्वारा मंत्री, सांसद और विधायक को चादर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार,अंचलाधिकारी आकार दीप, थानाध्यक्ष मो. इरफान खां, नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी, उपाधयक्ष शुशीला देवी,नगर पंचायत के वार्ड पार्षद विकास कुशवाहा, शैलेन्द्र साल, गोपाल कुमार, रविन्द्र कुमार उर्फ मन्टू, बब्लू वर्मा, रंजीत गुप्ता, मो. मंजर,मुन्ना मलिक, मुकेश सिहं, उपेन्द्र सिहं, बच्चन, सहित सुरक्षा को लेकर एडीआर की टीम, मेडिकल टीम, अग्निशमन की टीम व बिजली विभाग की टीम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version