
गुमला. गुमला शहर से 21 किमी दूर श्रीराम भक्त हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम में पूजा करने लिए पहुंचे एक श्रद्धालु की कार में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. इसके बाद पूरा कार जलकर नष्ट हो गया. जमशेदपुर निवासी सुधीर कुमार अपने पूरे परिजन के साथ रविवार को पूजा करने आंजनधाम पहुंचे थे. जहां वे मंदिर में पूजा करने के लिए पहाड़ी स्थित मंदिर जाने के क्रम में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग पकड़ ली. जिससे कार धू-धू कर जलने लगी. चालक द्वारा ब्रेक लगाकर सभी को बाहर निकाला गया. सभी के बाहर निकलते ही कार पूरी तरह धधक उठी. टोटो पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने दमकल वाहन को लेकर घटनास्थल पहुंची. तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गयी थी. फिर भी दमकल वाहन ने वाहन में लगी आग पर काबू पाया. समाचार लिखे जाने तक कार सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित थे. इस घटना से एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी. वहीं घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गुमला. सदर थाना क्षेत्र के अरमई नेवाटोली गांव निवासी बिचना लकड़ा (25) ने गत शनिवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ मुनेश तिवारी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि गत शनिवार की शाम किसी बात को लेकर हम दोनों में विवाद हो गया था. जिसके बाद मैं अलग कमरे में सोने चली गयी. तभी मृतक बिचना लकड़ा अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह नहीं उठने पर जाकर देखने पर उसे फांसी पर लटका पाया. इधर, घटना की सूचना के बाद आसपास के सैंकड़ों लोग उनके घर पहुंचे और बिचना लकड़ा ने आत्महत्या क्यों की. इसकी जानकारी लेते नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है