
सोनो.थाना क्षेत्र के मोगल चपरी गांव से पुलिस ने शनिवार को एक युवक को कट्टा व एक मिसफायर कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक पड़ोसी को भयभीत करने के लिए छत पर कट्टा लहरा रहा था. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही सोनो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न सिर्फ युवक को करमटिया जंगल से गिरफ्तार कर लिया बल्कि उसके घर से कट्टा और मिसफायर कारतूस को भी बरामद किया. गिरफ्तार युवक मोगल चपरी गांव निवासी स्व बालदेव यादव के पुत्र दिलीप यादव है. रविवार को सोनो थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार अप्रैल की आधी रात 11:30 बजे सोनो पुलिस को सूचना मिली कि दिलीप यादव अपने घर के छत पर लोडेड आर्म्स लहरा रहा है. वह अपने उस पड़ोसी को भयभीत कर रहा था, जिसके साथ उसका विवाद चल रहा था. पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और एसआई मुनेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ मोगल चपरी पहुंचकर दिलीप के घर को घेर लिया. तलाशी में घर की छत से मिसफायर कारतूस के साथ कट्टा को बरामद कर लिया गया. दिलीप मौके से फरार हो गया था. करमटिया जंगल में उसके छुपे होने की गुप्त सूचना पर तड़के सुबह थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए उक्त जंगल से उसे गिरफ्तार कर लिया. दिलीप पर आर्म्स एक्ट के साथ सोनो थाना में कांड संख्या 99/25 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस दिलीप के आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है