पानी भरे पइन में डूब कर मासूम की गयी जान

स्थानीय सदहा गांव में पानी भरे पइन में डूबने के कारण साढ़े चार वर्षीय मासूम बालक की मौत घटनास्थल पर हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 23, 2025 8:59 PM
feature

सरमेरा़ स्थानीय सदहा गांव में पानी भरे पइन में डूबने के कारण साढ़े चार वर्षीय मासूम बालक की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक बालक सदहा गांव निवासी मनलग्गू महतो का पुत्र कुणाल कुमार था. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया. पिड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक की मां गांव के बधार में धान की रोपनी करने गई थी. इस बीच मृतक बालक अपने अर्धविक्षिप्त बड़े भाई 7 वर्षीय बल्लू के साथ घर से बधार मां के पास जाने के लिए निकला था. इस क्रम में गांव से सटे उत्तर पइन पर बिजली के पोल से बने रास्ते को पार करने के क्रम में कुणाल गहरे पानी में लुढ़क गया. जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई. मृतक के पानी में गिरते ही साथ साथ जा रहे अर्धविक्षिप्त बड़ा भाई जोर शोर से रोने लगा. आसपास के लोग बच्चे को रोता देख पूछताछ करने पर बताया कि उसका भाई पानी में लुढ़क गया है. खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने मृत बच्चों का शव पानी से बाहर निकाला. घटना के बाद मृतक की मां सुलेखा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल की ओर उमड़ पड़ा. घटना के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version