Home बिहार बिहारशरीफ दुर्घटनाओं में मरने वालों के परिजनों को मंत्री ने दिया चेक

दुर्घटनाओं में मरने वालों के परिजनों को मंत्री ने दिया चेक

0
दुर्घटनाओं में मरने वालों के परिजनों को मंत्री ने दिया चेक

राजगीर. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में मरने वालों के परिजनों के बीच चेक का वितरण किया. राजगीर प्रखण्ड के दुहई-सुहई निवासी चिंता देवी व पंडितपुर निवासी शर्मिला देवी को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया. चिंता देवी के पति स्वर्गीय गरभू राजवंशी की मौत हुई थी. वहीं शर्मिला देवी के पति स्वर्गीय नरेश यादव उर्फ नारो यादव की मौत हुई थी. दोनों के परिवार को चार-चार लाख का चेक दिया गया. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार आपदा से मिलने वाले राशि उनके परिवार को मुहैया करवा रही है. इससे उनके आश्रितों को आर्थिक मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को नई पहचान दी है. गांवों को स्मार्ट बनाने का काम किया है. गांवों में रहने वाले लोगों को अब शहरों जैसी सुविधा मिल रही है. सूबे में सड़कों का जाल बिछाया गया है. हर गांव व कस्बे को सड़क से जोड़ा गया है. राज्य में पर्यटन स्थलों का काफी विकास किया गया है. बिहार में अब गोवा से भी अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं. इससे यहां के स्थानीय लोगों को तरह-तरह के रोजगार मिले हैं. सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने सूबे में शराबबंदी कर एक मिसाल कायम की है. दूसरे प्रदेश के लोग अब नीतीश कुमार के कामों का अनुकरण कर रहे हैं. नीतीश कुमार के ऊपर राज्य के लोगों को पूरा भरोसा है. शिक्षा हो चाहे स्वास्थ्य हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. मौके पर सीओ अनुज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, जदयू नेता मुन्ना कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, अजीत कुमार वर्मा, कुमार वेदनिधि सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version