भुरकुंडा में 40 हजार टन कोयला के स्टॉक में लगी आग

भुरकुंडा में 40 हजार टन कोयला के स्टॉक में लगी आग

By SAROJ TIWARY | May 9, 2025 10:57 PM
an image

भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी के लोकल सेल सेंटर में स्टॉक किये गये 40 हजार टन कोयले में आग लग गयी है. यदि आग पर जल्द ही काबू नहीं किया गया, तो करोड़ों का कोयला स्वाहा हो जायेगा. इससे सीसीएल को भारी क्षति होगी. सनद रहे कि पिछले वर्ष भी इसी जगह के कोल स्टॉक में आग लगी थी, जिससे करीब दो हजार टन जलकर राख हो गया था. कोयला स्टॉक में पिछले तीन-चार दिनों से आग लगी हुई है. इससे लगातार धुआं उठ रहा है. आग का दायरा बढ़ रहा है. आग के कारण उठने वाले धुएं से आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि, प्रबंधन ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. पेलोडर से आग लगे कोयले व सुरक्षित कोयले को अलग करने का प्रयास किया जा रहा है. पानी डाला जा रहा है. दरअसल, यह कोयला पावर प्लांट कंपनियां खरीदती थीं, लेकिन एक-दो वर्षों से ये कंपनियां कोल इंडिया से कोयला खरीदने में रुचि नहीं दिखा रही हैं. प्रबंधकीय सूत्रों ने बताया कि प्राइवेट पावर प्लांटों को भेजे जाने वाले कोयले में निम्न स्तर का कोयला व चारकोल मिला दिया जाता है. इसके कारण पावर प्लांटों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. सरकारी कंपनियों को तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन प्राइवेट कंपनियां इस बात को अब नोटिस करने लगी हैं. यही कारण है कि ये कंपनियां सीसीएल से कोयला लेने से कतरा रही हैं. ये कंपनियां अब कोल इंडिया के बजाय प्राइवेट खनन कंपनियों से कोयला लेना पसंद कर रही है. इसके कारण कोयले का स्टॉक लगातार फंस रहा है. अब इस कोयले के स्टॉक को सरकारी पावर प्लांटों के डिमांड के अनुसार धीरे-धीरे खपाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version