शेखपुरा. जिले में 26 हजार 487 मतदाताओं की संख्या कम हो जायेगी. इसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 13,069 और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 13,418 मतदाता ऐसे हैं. 25 जुलाई से पूरे महीने तक चलाए गए अभियान के दौरान यह सभी मतदाता या तो अपने स्थाई निवास स्थान पर नहीं पाये गए या उनकी मृत्यु हो गई है या उनके नाम मतदाता सूची में दो स्थान पर अंकित है. चुनाव आयोग द्वारा इन्हें एएसडी श्रेणी में रखा गया है. जिले में कुल 5 लाख 11468 मतदाताओं में से 4 लाख 84981 मतदाताओं के भरे हुए चुनाव आयोग के विशेष गणना प्रपत्र वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है. इस आधार पर पहली अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया जायेगा. उसके बाद पूरे महीने लोगों को इस सूची पर दावा आपत्ति करने का समय दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभियान के शुरू होने के पूर्व जिले में कुल 5 लाख 11468 मतदाताओं के नाम सूची में शामिल थे. जिसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2,71,137 और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 2,40,331 मतदाता शामिल थे. मतदाता सूची गहन निरीक्षण के दौरान शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 58068 मतदाताओं के भरे हुए विशेष गणना प्रपत्र लोड किए गए हैं. जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या 2 लाख 26913 है. पहली अगस्त में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता अपना दावा आपत्ति बीएलओ से लेकर अपने विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ-साथ ऑनलाइन भी कर सकते हैं. दावा-आपत्ति के विधिवत निपटारे के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले नए मतदाता भी सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अपना नाम भी जुड़वा सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें