समाहारणालय के परेड ग्राउंड का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है. परेड ग्राउंड में 99 लाख 48 हजार रुपए की लागत से दो क्रिकेट पिच का निर्माण किये जाने के साथ ही जिम, यूरिनल, डीलक्स टॉयलेट, स्टेज, ड्रेन, सिंथेटिक ट्रैक चाहरदीवारी के साथ निर्माण किया जायगा.
By SANTOSH KUMAR SINGH | July 23, 2025 9:06 PM
शेखपुरा. समाहारणालय के परेड ग्राउंड का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है. परेड ग्राउंड में 99 लाख 48 हजार रुपए की लागत से दो क्रिकेट पिच का निर्माण किये जाने के साथ ही जिम, यूरिनल, डीलक्स टॉयलेट, स्टेज, ड्रेन, सिंथेटिक ट्रैक चाहरदीवारी के साथ निर्माण किया जायगा. इसको लेकर डीएम आरिफ अहसन ने बुडको के जेई और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित परेडग्राउंड का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.डीएम ने इसे समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया.जिससे आम लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके.परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से होने वाले कई कार्यक्रमों का भी आयोजन यहां किया जता है. इनमें बिहार दिवस, जिला स्थापना दिवस समारोह जैसे आयोजन शामिल हैं. जहां कार्यक्रमों में जिला प्रशासन के आलाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री, मंत्री ,सांसद विधायक कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं. जिससे इस परेड ग्राउंड का जिला में बड़ा महत्वपूर्ण जगह बना हुआ है. खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण स्थल के रूप में है पहचान
खेल आयोजन के लिए भी इस मैदान का बहुत ज्यादा प्रयोग है. जिला प्रशासन की ओर से जिलास्तरीय खेलकूद समारोह का आयोजन भी यहां होता रहता है. इसके साथ ही रोजाना अहले सुबह खिलाड़ियों के दल से यह मैदान भरा रहता है. जहां क्रिकेट सहित अन्य खेलकूद का खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस करते नजर आते हैं. इसके साथ ही और बिहार पुलिस होमगार्ड, सेना की तैयारी करने वाले युवाओं से यह मैदान अटा पड़ा रहता है. वहीं ओपन जिम लगने से सैकड़ों की संख्यां में पुरुष और महिलाए यहां इसका फायदा ले रही हैं. इस मैदान का काया कल्प होने से
बर्षों से इसे स्टेडियम के रूप में तब्दील करने की हो रही थी मांग
जिला में कोई स्टेडियम नहीं होने से खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा था.खिलाडियों के द्वारा इसे स्टेडियम बनाने की मांग की जाती रही है. लेकिन बर्षों बाद इस प्रयास में खिलाड़ियों को कुछ सफलता मिलती दिख रही है. खिलाड़ियों ने परेड मैदान की तस्वीर बदलने की जानकारी मिलने पर ख़ुशी का इजहार किया है. ताइक्वांडो खेल के प्रशिक्षक अमर कुमार, कुंदन कुमार,श्वेता अमृत प्रीतम, खुशबु कुमारी इत्यादि ने इसकी जानकारी मिलने पर ख़ुशी का इजहार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है