शेखपुरा. घाटकोसुंभा के सहरा गांव में निर्माण कार्य पूरा होने के पहले ही यात्री शेड धंसने लगा है.निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिला परिषद मद की योजना से यात्री सेट का निर्माण किया जा रहा है. यात्री शेड के निर्माण की गुणवत्ता काफी खराब है. मूसलाधार बारिश के बाद मुख्य सड़क किनारे बने यात्री शेड सड़क की ओर आगे लगभग 3 फीट झुक गया है. लगातार मूसलाधार बारिश होने के बाद निर्माणाधीन यात्री सेड धसने का सिलसिला जारी है. ऐसी स्थिति में किसी भी वक्त निर्माणाधीन यात्री शेड धराशाई हो सकता है. ऐसी स्थिति में स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माणाधीन यात्री शेड के गुणवत्ता को लेकर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें