सूबे की जनता को है नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में 45 लाख से निर्माण की गयी योजनाओं का उद्घाटन किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 6, 2025 9:19 PM
an image

राजगीर. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में 45 लाख से निर्माण की गयी योजनाओं का उद्घाटन किया. उनके द्वारा झालर में 20 लाख की लागत से मनरेगा के तहत पीसीसी ढलाई व नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. सीमा में 25 लाख रुपये की लागत से की गयी पीसीसी ढलाई, नाली निर्माण और आंगनबाड़ी केन्द्र के शौचालय निर्माण का उद्धाटन किया गया. इस मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के गांव को स्मार्ट बनाने का काम किया है. सूबे के हर गांव व कस्बे को सड़क से जोड़ा गया है. इससे किसानों के साथ आम आवाम को काफी सहूलियत हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर गांव में अब शहरों के जैसी सुविधाएं मिल रही है. बिहार के लोगों को नीतीश कुमार पर ही भरोसा है. नीतीश कुमार ने सूबे की महिलाओं को आरक्षण देकर समाज में आगे बढ़ने और नेतृत्व करने का मौका दिलाया है. आने वाली विधान सभा चुनाव में सूबे की जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार पर ही भरोसा करेगी. सूबे की सरकार ने हर वर्ग व समाज के विकास के लिए काम किया है. शिक्षा हो चाहे स्वास्थ्य हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. छात्र व छात्राओं को पढ़ने के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. वहीं जीविका से जुड़कर सूबे की महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं. सूबे की महिलाएं दूसरे प्रदेश में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षित करने का काम कर रही हैं. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें. शिक्षा सबसे बड़ी दौलत होती है. इसे कोई छीन नहीं सकता। कोई चुरा नहीं सकता. शिक्षा से ही समाज का विकास होगा. मंत्री ने कहा कि किसानों को खेती के लिए नई तकनीक की प्रशिक्षण के साथ सरकार उन्हें अनुदानित दर पर बीज, खाद व खेती के औजार उपलब्ध करा रही है. आने वाली विधान सभा चुनाव में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी बहुमत से सरकार बनेगी. केन्द्र के साथ मिलकर सूबे की सरकार हर क्षेत्र में विकास का काम कर रही है. डबल इंजन की सरकार में काफी तेजी से सूबे का विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के पर्यटन स्थलों को विकसीत करने का काम किया है. इस कारण ही अब बिहार में गोवा से भी अधिक पर्यटक आते हैं. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, जदयू नेता मुन्ना कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू नेता सनोज भैया, देवेन्द्र कुशवाहा, मुन्ना मल्लिक, विनय सिंह, साबो देवी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version