
बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव के जीडीएम कॉलेज के पास नेशनल हाईवे 20 पर रविवार की सुबह अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन युवक में से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों घटना की सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची यह पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मी को इलाज के लिए कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि बख्तियारपुर की तरफ से तेज गति से पिकअप वाहन आ रहा था. जीडीएम कॉलेज के पास पहुंचते ही पिकअप वाहन ने बाइक सवार को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर दर्जनों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. वहीं थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि हादसे के दौरान पिकअप वाहन के नंबर प्लेट टूटकर घटनास्थल पर गिर गया है. नंबर प्लेट के सहारे पुलिस जांच प्रक्रिया करने में जुट गई है. वही तीनों जख्मी युवक की पहचान कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है