Home बिहार जमुई पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण आवश्यक, अपने आसपास खाली जमीन पर करें पौधरोपन

पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण आवश्यक, अपने आसपास खाली जमीन पर करें पौधरोपन

0
पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण आवश्यक, अपने आसपास खाली जमीन पर करें पौधरोपन

जमुई. साइकिल यात्रा विचार मंच के द्वारा रविवार को साप्ताहिक साइकिल यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा सदर प्रखंड परिसर से शुरू होकर बरुअट्टा ग्राम तक पहुंची. पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस यात्रा के दौरान मंच के सदस्यों ने निजी भूमि पर महोगनी, आंवला, अमरूद व फूलों के करीब 20 पौधे लगाये. मंच के सदस्य शेषनाथ राय ने कहा कि वर्षा भी पेड़ों की देन है. जितनी हरियाली होगी, वर्षा उतनी अच्छी होगी और पेड़-पौधे बाढ़ जैसी आपदाओं को भी रोकने में सहायक होते हैं. उन्होंने आमलोगों से बरसात के मौसम में अधिक-से-अधिक पौधरोपण करने का आग्रह किया. मंच के सक्रिय सदस्य राहुल कुमार सिंह ने कहा कि सप्ताह में कम-से-कम एक दिन साइकिल चलाना चाहिए, जो हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी है. विचार मंच साइकिल यात्रा कर लोगों को लगातार पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रेरित करने में लगा रहता है. सदस्य संदीप रंजन ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के पानी का संरक्षण करें, क्योंकि पानी को बनाया नहीं, सिर्फ बचाया जा सकता है. इस दौरान मंच के सभी सदस्यों ने लोगों को पेड़-पौधा से होने वाले लाभ के बाबत जानकारी देते हुए पौधरोपन को लेकर प्रेरित किया. मौके पर मंच के सदस्य हरेराम कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, सिंटू कुमार, संजय कुमार, सौरव कुमार, अजीत राहुल सिंह, राहुल ऋतुराज, रौशन कुमार एवं विपिन कुमार के साथ-साथ कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version