बिहारशरीफ. 12 जून कारगील युद्ध में वीर सपूत और नालन्दा के गौरव शहीद हरदेव की याद में अमर शहीद हरदेव संघर्ष मंच नालंदा के तत्वाधान में शहादत दिवस पर श्रम कल्याणकेन्द्र से हरदेव चौक विहारशरीफ में भावुक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और एक मिनट के मौन रखा गया इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए. हरदेव जी 1988 में बिहार रेजीमेंट दानापुर प्रथम बटालियन में हरदेव जी की नियुक्ति हुई थी वह असम, दिल्ली के अलावा भूटान और सोमालियों में शांति सैनिक के रूप में बेहतर प्रदर्शन दिये थे. वर्ष 1994 में सोमालिया युद्ध में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित भी किया गया था. वीर सपूत हरदेव के पुत्र डॉ सुधांशु प्रसाद एवं पुत्री डॉ मनिषा मेहता तथा हरदेव जी की पत्नी मुन्नी देवी, पुरा परिवार हरदेव जी कि प्रतिमा पर माल्यापर्न किया गया. इस मोके पर अध्यक्ष रवि रंजन कुमार, सचिव प्रकाश आर्यन, विनोद प्रसाद, सिद्धार्थ कुमार, युवरानी, संस्थापक सतीश चन्द्र प्रभात, डा. आशुतोष कुमार, गोपाल बिहारी, चंदन कुमार, अनील कुमार, जीवेश कुमार, गुड्डु कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें