हिलसा. गुरुवार को हिलसा थाना की पुलिस ने शहर के दुर्गास्थान के समीप हंगामा एवं रोड़बाजी कर रहे युवक को पूछताछ के लिए हिलसा लाया गया था. जहां युवक ने थाना में पुलिस कर्मियों पर गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. इस दौरान थाना में पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. जिसमें आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गया. जख्मी में दरोगा राहुल कुमार, नीरज कुमार, सरयुग राय सहित तीन सिपाही शामिल हैं. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिला कि एक युवक दुर्गास्थान के समीप मोहल्ला में रमेश प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार अपने भाई से किसी बात को उलझ गया और रोड़ेबाजी कर रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस पहुंचकर युवक को पूछताछ के लिए हिलसा थाना लाया गया. जिसके बाद युवक के द्वारा थाना में पुलिस पदाधिकारी को गाली गलौज करने लगा. जहां इसका विरोध करने पर युवक के द्वारा थाना में पुलिस कमियों पर हमला कर दिया. जिसमें तीन पदाधिकारी सहित 6 कर्मी जख्मी हो गए. सभी का इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उसके भाई अमर कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है. मोहल्ले वासियों ने बताया कि दो बर्ष पूर्व में भी इस तरह का हरकत कर चुका है. फिलहाल युवक दिल्ली में रहता है. एक माह पूर्व हिलसा अपने घर पर आया है. इसके द्वारा हमेशा अलग – अलग हरकत करते रहता था. किसी को गाली गलौज एवं मारपीट करना इसके लिए आम बात है. जिससे मोहल्ले रहने वाले लोग भय का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें