सिलाव. स्थानीय डिसाइपल कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्घाटन हरनौत के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अश्विनी कुमार ने किया. विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिन्हें देख बीडीओ अश्विनी कुमार ने उनकी सराहना की. उन्होंने सभी बच्चों से उनके प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली. छात्राओं द्वारा आत्मविश्वास के साथ दिए गए उत्तरों को सुनकर वे काफी प्रभावित हुए. विद्यालय के प्राचार्य सन्नी कुमार ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संगीत, खेलकूद और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे छात्र भविष्य में एक सफल करियर बना सकें. विज्ञान मेले में छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे. बच्चों द्वारा धाराप्रवाह अंग्रेज़ी में की गई प्रस्तुति को सुनकर अभिभावकों के चेहरे पर गर्व साफ झलक रहा था. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं.
संबंधित खबर
और खबरें