बिहारशरीफ. केंद्रीय चयन पर्षद की द्वितीय चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता मो शफीक की अध्यक्षता में स्थानीय टाउन हॉल में केंद्राधीक्षकों तथा परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई. केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा 23 जुलाई बुधवार एवं 27 जुलाई रविवार को एकल पाली में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने संबंधित पदाधिकारियों तथा दंडाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में हर हाल में स्वच्छ व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराई जाय. परीक्षा का आयोजन एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 23 जुलाई की परीक्षा में कुल 16578 अभ्यर्थी जबकि 27 जुलाई की परीक्षा में कुल 9552 अभ्यर्थी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र ऑब्जर्वर एवं दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर 22 गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही साथ 05 वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. जो लगातार विभिन्न सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहते हुए स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे. संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी. परीक्षार्थियों को 9:30 बजे से 10: 30 बजे पूर्वाह्न तक प्रवेश दिया जाएगा. संयुक्त ब्रीफ़िंग में सभी पदाधिकारियों को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा परीक्षा के सफल संचालन को लेकर निर्गत निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित केन्द्राधीक्षक , दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. परीक्षार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद मिलेगा केंद्र में प्रवेश सभी केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की एडमिट कार्ड तथा फोटो पहचान पत्र से मिलान किया जाएगा. इसके बाद परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ-साथ फोटोग्राफी भी कराई जाएगी. इस प्रक्रिया के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा कक्ष में भी वीक्षकों के द्वारा अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी. फर्जी परीक्षार्थियों तथा कदाचार आदि के मंसूबे रखने वाले परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट के साथ परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू:- परीक्षा के सुगम संचालन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष का टॉल- फ्री नंबर- 18003456323 है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. इसी प्रकार अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इसके तहत किसी भी परीक्षा केंद्र के आसपास अनावश्यक भीड़ भाड़ लगाना, लाउड स्पीकर बजान अथवा हथियार आदि का प्रदर्शन करना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. परीक्षा केन्द्रों के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें तथा साइबर कैफे बंद रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें