बिहारशरीफ. केन्द्रीय चयन पर्षद की पांचवें चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर लगभग 16058 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन को लेकर सोमवार को अपर समाहर्त्ता मो शफीक की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों तथा केन्द्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफ़िंग स्थानीय टाउन में आयोजित की गई. यह सब सर पर आप पर समाहर्ता ने अधिकारियों तथा केंद्र अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में की जाएगी. केंद्रीय चयन पर्षद के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए. उन्होंने सभी दंडाधिकारियों तथा केन्द्राधीक्षकों को स्वच्छ व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विगत चार परीक्षाओं की तर्ज पर पांचवें चरण की परीक्षा को पूरी सजगता पूर्वक रहकर संपन्न करायें. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र ऑब्जर्वर एवं दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गई है. परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर 22 गश्ती दल दंडाधिकारी, के साथ ही साथ 05 वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. 10:30 बजे तक ही मिलेगा प्रवेश:-
संबंधित खबर
और खबरें