पांचवें चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा कल

केन्द्रीय चयन पर्षद की पांचवें चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 28, 2025 9:25 PM
an image

बिहारशरीफ. केन्द्रीय चयन पर्षद की पांचवें चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर लगभग 16058 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन को लेकर सोमवार को अपर समाहर्त्ता मो शफीक की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों तथा केन्द्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफ़िंग स्थानीय टाउन में आयोजित की गई. यह सब सर पर आप पर समाहर्ता ने अधिकारियों तथा केंद्र अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में की जाएगी. केंद्रीय चयन पर्षद के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए. उन्होंने सभी दंडाधिकारियों तथा केन्द्राधीक्षकों को स्वच्छ व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विगत चार परीक्षाओं की तर्ज पर पांचवें चरण की परीक्षा को पूरी सजगता पूर्वक रहकर संपन्न करायें. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र ऑब्जर्वर एवं दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गई है. परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर 22 गश्ती दल दंडाधिकारी, के साथ ही साथ 05 वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. 10:30 बजे तक ही मिलेगा प्रवेश:-

बैग, पर्स ,घड़ी, मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि पर प्रतिबंध:-

जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसका टॉल- फ्री नंबर- 18003456323 है. सदर एसडीओ के द्वारा परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की त्रिज्या में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इसके तहत किसी भी परीक्षा केंद्र के आसपास अनावश्यक भीड़ लगाने आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा केन्द्रों के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें तथा साइबर कैफे भी बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version