शेखपुरा. जिले के तीसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई.जिले के कुल पांच केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के आलाधिकारी पूरी तरह से चौकस नजर आए. मंगलवार की देर शाम को ही शेखपुरा शहर के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट के छापेमारी अभियान चलाकर गहन छानबीन की थी. इसके साथ ही बुधवार को परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों के सताह ही विभिन चौक –चौराहों पार्कों सहित कई स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी पैनी नजर रखे हुए थे. 20 जुलाई को सम्पन्न परीक्षा में नकल कराने का प्रयास करते हुए 15 लोगों की गिरफ्तारी से इस बार पुलिस और गहराई से जांच पड़ताल में जुटी नजर आई. परीक्षा केंद्र में तैनात सभी कर्मियों पर भी विशेष रूप से नजर रखा जा रहा था. परीक्षा केंद्रों पर जैमर,बायोमैट्रिक मशीन लगाने के साथ ही फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया था. परीक्षार्थियों का बिना ई-प्रवेश पत्र एवं फोटोग्राफी के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं थी. परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को प्रतिनियुक्त किया गया है.केन्द्रीय चयन पार्षद के सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
संबंधित खबर
और खबरें