सूबे का हो रहा है तेजी से विकास : मंत्री

प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पचौरी अंतर्गत लखरावां गांव में रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक श्रवण कुमार ने करोड़ों की लागत से पूर्ण हुई विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 28, 2025 9:29 PM
feature

बिहारशरीफ. प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पचौरी अंतर्गत लखरावां गांव में रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक श्रवण कुमार ने करोड़ों की लागत से पूर्ण हुई विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. इस अवसर पर बजरंग बली स्थान से मिश्री रविदास के घर तक 6,99,200 रुपये की लागत से पीसीसी ढलाई कार्य. महादेव साव के घर से पप्पू राम के घर तक 5,14,284 रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य.पप्पू राम से संजय प्रसाद के घर तक 3,80,610 रुपये की लागत से दूसरा नाली निर्माण कार्य. 5,96,961 रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, 90 के दशक का बिहार और आज का बिहार इसमें जमीन-आसमान का फर्क है. पहले जहां आधारभूत संरचना, बिजली, सड़कों और कानून-व्यवस्था का अभाव था, आज वही बिहार विकसित राज्यों की कतार में खड़ा है.उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहां महिलाओं को पंचायत से लेकर नौकरी तक आरक्षण का अधिकार मिला है. बेटियाँ अब निर्भय होकर स्कूल जाती हैं, ऑफिसों में काम करती हैं. यह बदले हुए बिहार की तस्वीर है. हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा से हर घर में रोशनी के साथ बचत भी होगी. वर्ष 2025 से 2030 को युवाओं के लिए अवसरों का दशक बताते हुए मंत्री ने कहा कि अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य है. हर पंचायत में विवाह मंडप की स्थापना को सरकार का संवेदनशील निर्णय बताया, जिससे ग्रामीण परिवारों को सामाजिक सहूलियत मिली है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, जिला प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, सुबोध पंडित, राजीव कुमार, सरयुग रविदास, जयंत शर्मा, रजनीश ठाकुर, बिट्टू कुशवाहा, राजू साव, प्रदीप मुखिया, दयानंद प्रसाद, संजय प्रसाद कुशवाहा, मनोज यादव, डीपीएस कुशवाहा, किशोर कुशवाहा, प्रेम सागर पासवान, उपेन्द्र दिलवाला, ललन मालाकार, गुलशन कुशवाहा, सीताराम प्रसाद, विशुनदेव प्रसाद, प्रेम सागर पासवान, मुन्ना पासवान, मिथिलेश कुमार, बालो राम, छोटे लाल सिपाही सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version