बिहारशरीफ. रामचंद्रपुर बाजार समिति परिसर से चोरी हुई लोडिंग कंक्रीट मिक्सर वैन को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड के हजारीबाग जिले से बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने गया जिले के बेलहटनी गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र विक्की कुमार को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई लहेरी थाना पुलिस द्वारा गठित विशेष छापेमारी टीम की सतर्कता और कुशल नेतृत्व का परिणाम है. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने शनिवार को प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 29 जुलाई को बाजार समिति परिसर से वाहन चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया. गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना क्षेत्र के भंडारा गांव में छापेमारी की गई, जहां से चोरी गई कंक्रीट मिक्सर वैन बरामद कर ली गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्की कुमार से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस घटना को एक संगठित गिरोह ने अंजाम दिया है. चोरी में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. छापेमारी दल में दरोगा सर्वेश कुमार, चंदन कुमार, सिपाही सूरज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. अपराधियों का मकसद वाहन को झारखंड या अन्य राज्य में बेचने का था, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें