
बिहारशरीफझारखंड में भारी बारिश के असर से लोकाईन नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. ऐसे में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, एकंगरसराय ने तटबंध सुरक्षा की व्यापक तैयारियां कर ली हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बताया कि तटबंध की सुरक्षा के लिए खासतौर पर रात्रि में लगातार गश्ती और निगरानी की जा रही है. तटबंध कहीं भी कमजोर हो, तो तुरंत मरम्मत के लिए जरूरी सामान पहले से तैयार रखे गये हैं, जिनमें बालू भरे बोरे, बांस-बल्ला, फ्लड लाइट्स, पर्याप्त संख्या में श्रमिक शामिल हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग, बिहारशरीफ के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वर्ष 2025 की बाढ़ से निबटने के लिए देकपुरा, कुल्टी, जीराईनपुरी, सिद्धीविगहा, कटौना, इतासंग समेत अन्य संवेदनशील तटबंधों पर बालू भरे बोरे का भंडारण कर दिया गया है. इसके अलावा बिंद गांव, नौरंगा गांव, जाना गांव, छापन खंधा, सैनिक स्कूल के पास भी बालू का भंडारण किया गया है. बिहारशरीफ शहर से गुजरने वाली पंचाने नदी से जलकुंभी और कचरा हटाने के लिए भी अभियान तेज है. सफाई के लिए आठ एक्सकैवेटर, 32 ट्रैक्टर और मजदूर लगाये गये हैं. हवनपुरा रहुई, फतेहली, भदाई, अस्थावां में बांस और आरी भी उपलब्ध करायी गयी है. तत्काल कार्रवाई के लिए दो मोबाइल एंबुलेंस (ट्रैक्टर पर आधारित) तैयार रखे गये हैं. इनमें जेनेरेटर, फ्लड लाइट, 10-10 श्रमिक, खाली बोरे, गिट्टी, बालू, बांस शामिल हैं. येह एंबुलेंस बाढ़ की आपात स्थिति में तुरंत मौके पर भेजे जायेंगी. डीएम कुंदन कुमार ने संबंधित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, तटबंधों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. जनता घबराएं नहीं, सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है