Home बिहार सारण Saran News : भूमिहीन परिवारों को उजाड़ा गया, तो होगा आंदोलन

Saran News : भूमिहीन परिवारों को उजाड़ा गया, तो होगा आंदोलन

0
Saran News : भूमिहीन परिवारों को उजाड़ा गया, तो होगा आंदोलन

पानापुर. प्रखंड के सारंगपुर जानकी चौक पर गुरुवार को भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में कार्यकताओं व सारण तटबंध के किनारे बसे भूमिहीन लोगो की एक बैठक हुई. इस बैठक में सारण तटबंध के किलोमीटर 40 से किलोमीटर 80 के बीच चल रहे चौड़ीकरण कार्य के कारण सारण तटबंध पर बसे भूमिहीन परिवारों के विस्थापन की समस्या पर चर्चा की गयी. माले नेता सभापति राय ने कहा कि सीओ द्वारा भूमिहीन परिवारों को बसावट के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी. लेकिन अबतक कोई पहल नही की गयी. वही विभाग द्वारा सारण तटबंध का चौड़ीकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भूमिहीन परिवारों को जबतक अन्यत्र जमीन नही मिलेगी वे अपना आशियाना नही उजड़ने देंगे और इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा .उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय का घेराव भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version