बिहारशरीफ. जिले के अस्थावां प्रखंड की तीन प्रमुख पथों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल इन तीन प्रमुख पथों के निर्माण की अनुशंसा कर दी गयी है जिसके बाद इससे लाभांवित लोगों में खुशी देखी जा रही है. इन प्रमुख पथों के बन जाने से जहां वाहनें सरपट दौड़ेंगी, वहीं लोग कम समय में अपने गंतव्य जगहों पर सरल एवं सुलभ तरीके से पहुंच सकेंगे. अस्थावां प्रखंड में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सुलभ संपर्कता योजनान्तर्गत तीन प्रमुख पथों के निर्माण की अनुशंसा की है. गोटिया-बेलछी रोड :
संबंधित खबर
और खबरें