पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पेंटर ठेकेदार की हत्या

नूरसराय थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव में हुए पेंटर ठेकेदार सिकंदर राम हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 36 घंटे में खुलासा करते हुए एक सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश किया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 1, 2025 8:49 PM
an image

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव में हुए पेंटर ठेकेदार सिकंदर राम हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 36 घंटे में खुलासा करते हुए एक सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके पूर्व प्रेमी बिहार थाना क्षेत्र के महलपर निवासी जैकी राम को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या अवैध प्रेम संबंधों और पारिवारिक प्रतिशोध के तहत की गई थी. वीते 30 मई को सुबह मथुरापुर गांव में पेंटर ठेकेदार सिकंदर राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें सड़क किनारे गोली मारी और फरार हो गए. इस मामले में नूरसराय थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 27 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02), बिहारशरीफ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड्स, मानव खुफिया और वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग कर 36 घंटे के भीतर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली. गिरफ्तार अभियुक्त जैकी राम, जो कि मृतक की पत्नी का पूर्व प्रेमी है, हाल ही में दिल्ली से लौटने के बाद पुनः संपर्क में आया था. दोनों के बीच फिर से प्रेम संबंध बनने लगे थे. मृतक सिकंदर राम इस संबंध में बाधा बन रहा था, जिससे नाराज होकर पत्नी ने अपने प्रेमी जैकी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत जैकी राम और उसका सहयोगी मोटरसाइकिल से पहुंचे और सिकंदर राम को मथुरापुर के पास गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. डीएसपी (सदर-02) संजय जायसवाल ने बताया कि यह घटना अवैध प्रेम संबंधों की परिणति है. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर सुनियोजित ढंग से हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 36 घंटे में पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है. आगे की जांच और अन्य संभावित संलिप्तता की तलाश जारी है. छापेमारी टीम में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02), बिहारशरीफ संजय कुमार जायसवाल, पुलिस निरीक्षक रामशंकर सिंह, पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार, प्रभारी डीआईयू, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पु.अ.नि. नेहा कुमारी, सभ्या कुमारी, सुमन सौरभ, रमेश पासवान, मनोज पंडित, सहित दर्जनों पुलिसकर्मी एवं महिला सशस्त्र बल शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version