हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के तरबनी गांव के पास रविवार को हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 3, 2025 9:11 PM
an image

अस्थावां. थाना क्षेत्र के तरबनी गांव के पास रविवार को हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी सत्येंद्र पासवान के पुत्र मलक पासवान (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, पास के पावर ग्रिड के समीप एक नवनिर्मित भवन में ढलाई का कार्य चल रहा था. मजदूर खाना बनाने के लिए मालती गांव के पास एनएच-33 किनारे बने भवन में गए थे. इसी दौरान मलक पासवान छत पर जलावन लेने गया. तभी वह छत के ऊपर गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से उसका एक हाथ कट गया और शरीर बुरी तरह झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्थावां रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख पावापुरी हायर सेंटर रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मलक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वह दो पुत्र और दो पुत्रियों का पिता था. घटना की सूचना पर अस्थावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष सह अवर निरीक्षक राजमणि ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version