भूमि विवाद में घायल युवक की हुई मौत

हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियार गांव में बीते 13 जुलाई को पूर्व जमीन विवाद को लेकर मारपीट में चार सहोदर भाई गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:46 PM
an image

हिलसा (नालंदा). हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियार गांव में बीते 13 जुलाई को पूर्व जमीन विवाद को लेकर मारपीट में चार सहोदर भाई गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था. घायल एक भाई की इलाज के दौरान शनिवार की सुवह पटना के एक निजी अस्पताल में में मौत हो गया जबकि इसके तीन जख्मी जख्मी भाईयों की भी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पटना के अलग अलग अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियार गांव निवासी बारीक हुसैन के 27 वर्षीय पुत्र अनबर हुसैन के रूप में किया गया है. युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की संध्या में मीना बाजार चौराहा के पास मुख्य सड़क पर शव को रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी व मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर हिलसा एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम में पटना से गया जा रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की काफिला भी फंस गई जबकि एकंगरसराय से फतुहा दाह संस्कार करने जा रही बस भी जाम में फंसे रहे. करीब डेढ़ घण्टे के बाद हिलसा वन डीएसपी सुमित कुमार हिलसा टू डीएसपी गोपाल कृष्णा के हस्तक्षेप के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ फिर जाम को हटाया गया तब जाकर पूर्व मुख्यमंत्री की काफिला वहा से रबाना हुई.वही पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक की परिजन को 20 हजार का चेक दिया गया. पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की काफिला जैसे ही रुका की आक्रोशित लोगों ने घेर लिया।और हंगामा करने लगा.लोगो की दर्द को समझने के लिए पूर्व सीएम गाड़ी की शीशा खोलकर और मामला को समझने का प्रयास किया. पूर्व सीएम से परिजन ने कहा कि वीते 13 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुआ था जिसके बाद थाने में जख्मी शहाबुद्दीन के बयान पर 19 जुलाई को केस भी दर्ज कराया गया था. लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नही किया।आरोपी खुलेआम घूम रहा है.पूर्व सीएम ने उनकी फरियाद को सुनते हुए जिला के वरीय अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से बात किया और मामले में उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. क्या है पूरी बारदात दरअसल 13 जुलाई को हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियार गांव निवासी शहाबुदीन एव जाहिद हुसैन के बीच पूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद को लेकर तनाव उतपन्न हुआ. सुवह में खेत के मेढ़ काटने के विवाद के बाद उसी दिन शाम में जाहिद हुसैन अपने पूरे परिवार के साथ धारदार हथियार से लैस होकर शहाबुद्दीन के घर पर हमला बोल दिया जिसमे शहाबुद्दीन के अलावे इनके भाई शौकीन आलम, दिलशान आलम,एव अनवर हुसैन बुरी तरह से जख्मी हो गया. इस जख्मी चारो भाई का इलाज पटना के अलग अलग अस्पताल में चल रहा था जहां शनिवार की सुवह इलाज के दौरान अनबर हुसैन की मौत हो गई. परिजन की माने तो जख्मी तीन भाइयों की अभी भी हालत नाजुक बना हुआ है. अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. ग्रामीणों ने चंदा के पैसे से इलाज में किया आर्थिक मदद मारपीट में जख्मी शहाबुद्दीन समेत चार भाइयों को इलाज के लिए पैसे नही जुट रहे थे. ग्रामीणों ने जात पात धर्म से ऊपर उठकर इंसानित का फर्ज निभाया. ग्रामीणों ने उनके इलाज के लिए गांव में चंदा इकट्ठा कर करीब 64 हजार रुपया का आर्थिक मदद किया. आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि 13 जुलाई को जमीन विवाद एव खेत के मेढ़ काटने के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षो में मारपीट हुआ था जिसमे चार लोग जख्मी हो गए थे। इलाज के दौरान एक कि मौत हो गई है जिसके आक्रोश में लोग सड़क जाम किए थे लोगो को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया गया. शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. सड़क जाम की सूचना पर आक्रोशीत लोगों को समझने हिलसा थाना, एकंगरसराय थाना, करायपरसुराय थाना शामिल है. मौके पर हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,करायपरसुराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, हिलसा अंचल अधिकारी मोहम्मद इकबाल अनवर इत्यादि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version