बिहारशरीफ. भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का आदेश को जन-जन तक पहुंचाने के मुहिम में जिला प्रशासन जुटी है. इसी कड़ी में डीएम कुंदन कुमार जिले विधायकों के साथ के बैठक कर आवश्यक जानकारी दी. साथ ही सुझाव भी लिये. डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियम के अनुसार 1500 के स्थान पर 12 सौ मतदाताओं पर बूथ होगा. 15 सौ मतदाता की संख्या पर 2391 बूथ बनें हुए है. नये नियम के अनुार 370 नए बूथों का बनना है. इस प्रकार सातों विधानसभा मिलाकर 2761 बूथ हो जायेगी. बूथ निर्माण में भवन को यथावत रहने देने का प्रयास किया गया है. ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो. सभी 357 नए बूथ पूर्व के भवन परिसर में ही रहने दिया गया है. सिर्फ 13 बूथ के भवन परिवर्तित करने का प्रस्ताव है. मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशित कर दी गयी है. छह जुलाई तक आपत्ति, सुझाव व प्रस्ताव दें सकते है. सुझाव के अनुसार 12 जुलाई को प्रस्ताव निर्वाचन विभाग को भेज दी जायेगी. 18 जुलाई तक आयोग से स्वीकृति प्रदान किए जाने की तिथि निर्धारित है. एक अगस्त को अंतिम मतदान केंद्र सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. इस मौके पर विधायकों में हरिनारायण सिंह, कृष्ण मुरारी शरण, कौशल कुमार, अस्थावां विधायक के प्रतिनिधि विनोद प्रसाद सिंह, इस्लामपुर विधायक प्रतिनिधि योगेश सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अरशद, सांसद प्रतिनिधि अजीत कुमार, उमेश पंडित आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें