बिहारशरीफ. जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों को राहत दी है. आसमान में लगातार बादल छाए रहने और रह-रह कर हो रही बूंदाबांदी से खेतों में नमी बनने लगी है, जिससे धान की रोपनी कार्य में तेजी आयी है. रविवार की सुबह से शाम तक पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे हैं और रह-रह कर बूंदाबांदी होती रही. बारिश के कारण जिले के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. इससे शहरी लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, बारिश अभी भी पर्याप्त नहीं हो रही है, लेकिन मौसम का मिजाज देख किसान उत्साहित हैं. बारिश की मात्रा कम होने के कारण सिर्फ बारिश के भरोसे रोपनी संभव नहीं हो रही है. ऐसे में संपन्न किसान पंप सेट से पटवन कर खेतों की तैयारी में जुटे हैं. वहीं, हिलसा, एकंगसराय, इस्लामपुर, बिंद, करायपरसुराय और नगरनौसा जैसे इलाकों में किसान नदी के पानी से खेतों में सिंचाई कर रोपनी शुरू कर चुके हैं. मौसम के बदले रुख से कृषि कार्यों में तेजी आ रही है. किसान उम्मीद कर रहे हैं कि अगर ऐसे ही हल्की बारिश होती रही तो अगले कुछ दिनों में रोपनी का कार्य पूरे जोर पर होगा. किसानों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी इस बार की खेती को लेकर आशावान हैं. उन्हें उम्मीद है कि अच्छी फसल के साथ बाजारों में भी रौनक लौटेगी और कारोबार को गति मिलेगी. कुल मिलाकर जिले में अब मौसम धीरे-धीरे खेती के अनुकूल होता जा रहा है और खेत-खलिहान फिर से हरियाली की ओर लौटते दिख रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें