बिंद अस्पताल में महिला डाक्टर नहीं, महिलाएं परेशान

स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक नहीं रहने से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 29, 2025 9:21 PM
an image

बिंद. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक नहीं रहने से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल में महिला डाक्टर नहीं रहने से एएनएम के सहारे प्रसव कार्य निवटाया जा रहा है. प्रसव में थोड़ी सी दिक्कत होने पर मरीज को रेफर कर दिया जाता है. अस्पताल में महिला डाक्टर के नहीं रहने का खमियाजा गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. महिलाएं अपनी गुप्त बीमारी को पुरूष डाक्टर के समक्ष लज्जावश बताने से परहेज़ करती है. इतना ही नहीं हजारों कि अवादी को स्वास्थ्य सुविधाएं कराने वाली बिंद पीएचसी में मरीजों की जांच सुविधाएं नहीं हैं. पीएचसी में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड आदि जांच कि सुविधाएं नहीं हैं. अस्पताल में जांच कि सुविधाएं नहीं रहने से 52 गांवों के करीब 80 हजार कि अवादी को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल में सुविधाओं का अभाव दिखाकर ज्यादातर मरीजों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. अस्पताल में मरहम पट्टी के लिए एक अदद ड्रेसर तक नहीं है. इस अस्पताल में एक्स रे, अल्ट्रासाउन्ड समेत कई अन्य जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. संसाधनों के अभाव में हजारों कि आबादी को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. आज भी लोगों को इलाज़ के लिए बिहारशरीफ, बाढ़ व पटना की दौड़ लगानी पड़ रही है. हालांकि इस अस्पताल में आयुष, दांत चिकित्सक समेत सात डाक्टर तैनात हैं. अस्पताल में कोरोना समेत कई प्रकार कि दवा भी उपलब्ध है. रोजाना 70 से एक सौ विभिन्न रोगों के मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचते हैं. डॉ सुनील कुमार ने कहा कि अभी ज्यादा तर मरीज मौसमी बीमारी बुखार आदि से पीड़ित आ रहे हैं. अस्पताल में कोरोना जांच व दवा उपलब्ध है. किसी भी विपरित परिस्थितियों से निपटने के हम सभी चिकित्सक तत्पर है. अस्पताल में रात्रि ड्यूटी में काफी फजीहत होती है. डाक्टरों ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है. अस्पताल की घेराबंदी नहीं से आवारा पशु इधर-उधर भटकते रहते हैं. क्या कहते हैं अधिकारी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं से मरीजों को समुचित ईलाज किया जा रहा है. इमरजेंसी मरीजों के एंबुलेंस की सुविधाएं उपलब्ध हैं. अस्पताल कि घेराबंदी व डाक्टरों के ठहराव कि व्यवस्था नही रहने से परेशानी हो रही है. डॉ उमाकांत प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी बिंद

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version