चिकित्सा में बेहतरी के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर इसलामपुर नगर परिषद क्षेत्र के बरडीह गाँव स्थित अंजू इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस के सभागार में सोमवार को अध्ययनरत छात्राओं एवं नर्सिंग कर्मियों ने नर्स दिवस धूमधाम के साथ मनाया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 12, 2025 10:22 PM
an image

इसलामपुऱ अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर इसलामपुर नगर परिषद क्षेत्र के बरडीह गाँव स्थित अंजू इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस के सभागार में सोमवार को अध्ययनरत छात्राओं एवं नर्सिंग कर्मियों ने नर्स दिवस धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय, नगर परिषद की मुख्य पार्षद किरण देवी एवं इंस्टीट्यूट के निदेशक अमर सिंह आजाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया जाता है. इस अवसर पर मुख्य पार्षद किरण देवी ने कही कि आधी आबादी महिला आज समाज के सभी क्षेत्रों में पुरुषों से आगे चल रही है. किसी व्यक्ति के जीवन संकट के समय विपरीत परिस्थितियों यथा कोरोना काल में भी नर्सो के द्वारा किये गए सेवाभाव एवं कार्य को सम्मान के नजरिये से देखना और व्यवहार करना चाहिए. इंस्टीट्यूट के निदेशक अमर सिंह आजाद ने कहा कि महिलाएं खासकर नर्सिंग कर्मी को ममता एवं सेवा की प्रतिमूर्ति माना गया है. बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए नर्सो के द्वारा किये गए सेवा अमूल्य योगदान है. जिसकी भरपाई असम्भव है. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय ने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिमा कुमारी, सुभंका कुमारी एवं अल्पना कुमारी को मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सिंग एवं राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगों का मनमोह ली. इस अवसर पर सुष्मिता कुमारी , तनुजा कुमारी, ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी, मेनका कुमारी, नीलू कुमारी, कुमार अभिषेक, कंचन कुमारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पु मुखिया, वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version