शेखपुरा. कोयला फीडर लाइन की बिजली 5 घंटे गुल रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा के सहायक विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को सड़क किनारे गाड़े गए 33 हजार उच्च क्षमता के पोल -तार को किनारे करने के कारण कोयला पीएसस में पड़ने वाले टाल क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति 5 घंटे बिजली गुल रहेगी. एसडीओ ने फीडर के घरेलू उपभोक्ताओं से जरूरी कार्य 12:00 बजे से पहले करने की अपील की है. जबकि इस संबंध में घाटकुसम्भा जेई सुनील कुमार ने कहा कि ने कहा कि लखीसराय से पचना रोड का चौड़ीकरण का कार्य जारी है ऐसे में सड़क पर गाड़ा 33 हजार और 11 हजार बिजली का पोल को हटाए जाने की करवाई हाफ दिन चलेगा. जिसको लेकर शुक्रवार को इस क्षेत्र में दोपहर 12 से शाम 04 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने कहा कि इसमें डीह कुसुंभा,भदौसी पंचायत में पड़ने वाले सभी गांव के अलावे पानापुर पंचायत के कुछ गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसको लेकर उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से 12 बजे सुबह से पहला बिजली संबंधित सभी कार्य पूरे कर लेने की अपील किया है.
संबंधित खबर
और खबरें