बिहारशरीफ. जिले के वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत पैठना गांव में शुक्रवार को गैस लीकेज के कारण एक घर में भीषण आग लग गयी. हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह झुलस गये हैं. सभी को गंभीर हालत में इलाज के लिए पहले मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित परिवार की सदस्य विनीता देवी ने बताया कि वह किचन में खाना बना रही थीं, तभी अचानक गैस सिलिंडर से गैस रिसाव शुरू हो गया. आग की लपटें उठने लगीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने में उनकी गोतनी सिंकी देवी (40) और देवर सिद्धू पासवान (45) जुट गए, जबकि वह खुद पानी लाने बाहर चली गयी. इतने में आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों के साथ उनका बेटा भजन कुमार (14) भी झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक सिद्धू पासवान की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. हालांकि वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की अब तक कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें