शेखपुरा. जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरपर बाजार के 2 स्वर्ण व्यवसाईयों को हथियार का भय दिखाकर 27 हजार रुपए नकदी सहित अन्य सामानों के लूटपाट के मामले में गिरफ्तार महुली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी कुख्यात बदमाश शंभू यादव द्वारा छुपाकर रखे गए एक बुलेट सहित 2 बाइक को पुलिस बरामद करने में सफलता पाई है. इस बाबत महुली थाना अध्यक्ष जल भरत राय ने बताया कि अरियरी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश लूट और डकैती की अनेकों घटना को अंजाम दे चुका है. उन्होंने बताया कि कमालपुर गांव के पूरब पानी और जलकुंभी से भरे एक पईन से एक चोरी का बुलेट तथा एक अपाची बाइक बरामद किया गया है. तीन दिनों के अंदर शंभू यादव द्वारा लूटे गए 2 बुलेट और एक अपाची सहित कुल 3 बाइक बरामद किया जा चुका है. जिसमें अरियरी थाना पुलिस द्वारा स्वर्ण व्यवसायियों के साथ लूट के मामले में गिरफ्तार बदमाश ने छुपाया था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस दिन चोरी के एक अन्य बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार की थी. जबकि, पईन से बरामद दूसरा बुलेट बाइक गत 20 मई की रात्रि अरियरी थाना क्षेत्र के नवीनगर ककरार गांव से चोरी की गई थी. इसकी पहचान अरियरी थाना पुलिस ने की है. वहीं बरामद अपाची बाइक भी चोरी का बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बरामद दोनों बाइक को पुलिस जब्त कर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की है. मालूम हो कि गत बुधवार की रात्रि बेलखुंडी गांव निवासी रॉबिंस वर्मा और अमित वर्मा अपने सोने चांदी की दुकान को बंद करके घर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में घात लगाए 3 बाइक पर सवार 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दोनों स्वर्ण व्यवसायियों को मारपीट कर 27 हजार रुपए नकदी ,चाभी का गुच्छा तथा मोबाइल को लूट लिया था. इस मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस ने तकनीकी सहायता से लूट के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर कुख्यात शंभू यादव को गिरफ्तार कर ली थी. उसके पास से व्यवसाई से लूटे गए चाभी का गुच्छा और एक चोरी का बुलेट बाइक बरामद किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें