तेज रफ्तार पुलिस जीप की टक्कर से तीन घायल, दो की हालत नाजुक

रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित पुलिस जीप ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी.

By AMLESH PRASAD | May 20, 2025 10:27 PM
an image

बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित पुलिस जीप ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला, युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें दो की हालत नाजुक है. महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. घायलों में हरनौत थाना क्षेत्र के अमैत्रा गांव निवासी अरविंद पांडे की पत्नी सरिता देवी, पुत्री लूसी कुमारी और पुत्र सन्नी पांडेय शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि तीनों निजी काम से बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ जा रहे थे. इसी दौरान गोकुलपुर थाना की एक तेज रफ्तार पुलिस जीप ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. चिकित्सकों ने सरिता देवी की स्थिति चिंताजनक पायी और उन्हें तत्काल हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक का आरोप है कि उनकी बाइक में टक्कर गोकुलपुर थाने की पुलिस जीप से हुई है, जो काफी तेज रफ्तार में थी. मामले की जांच की जा रही है और लिखित आवेदन मिलने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले भी एकंगरसराय थाना की पुलिस की जीप द्वारा बाइक सवार युवकों को रौंदे जाने की घटना सामने आ चुकी है, जिसमें मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गयी थी. उस समय स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था, बावजूद उस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया़ अब तक न तो चालक पर कार्रवाई हुई न ही परिवार को सड़क आपदा के तहत मुआवजा ही मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version