बिंद़ बिंद थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर अमावां गांव के समीप सोमवार की देर शाम एक हादसे में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया. इस हादसे में चालक के बगल में बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में ट्रैक्टर का चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया और वह घटनास्थल पर से फरार हो गया. मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी प्रमोद प्रसाद का पुत्र सत्यम कुमार के रूप में किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुर से लोदीपुर ट्रैक्टर चालक लेकर जा रहा था. तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खायी में पलट गया. हादसे की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी थाने को दी़ घटना की जानकारी मिलते ही पुनि सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और जेसीबी को बुलाकर ट्रैक्टर को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया है. थानाप्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है. वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें