अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पारदर्शी पहुंच अनिवार्य

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय समाहरणालय सभागार में जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय तकनीकी और गैर-तकनीकी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 9, 2025 9:35 PM
feature

बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय समाहरणालय सभागार में जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय तकनीकी और गैर-तकनीकी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर उन्हें तेजी से जमीनी स्तर तक लागू कराना था. जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुँचना चाहिए. उन्होंने सभी प्रखंडों और अंचलों में नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित करने और उसमें प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर शिकायतें जैसे गबन, अनियमितता, अवैध वसूली और बिचौलियों की भूमिका पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और जनता का भरोसा जीतने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया को जवाबदेह बनाया जाए.विधि-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और निर्वाचन से जुड़े कार्यों में तैनात कर्मियों की बिना अनुमति अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी. स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सभी विभागीय कार्यालयों की सफाई और रखरखाव को बेहतर बनाने का निर्देश भी दिया गया. उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक दक्षता और सार्वजनिक सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में मध्यान्ह भोजन योजना किसी भी स्कूल में बाधित न हो. कार्यपालक अभियंता को कहा गया कि कहीं भी पीने के पानी की कमी न हो, बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती, और नल-जल योजना की सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए। शिकायत निवारण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. दाखिल-खारिज मामलों का 75 दिनों में निष्पादन, पारदर्शिता बनाए रखना, और बिचौलियों पर नियंत्रण हेतु सख्त निर्देश दिए गए. सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए. डॉ. अंबेडकर समग्र अभियान के अंतर्गत शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निष्पादन, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, जनधन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, और दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा की गई.कार्यपालक अभियंता को स्मार्ट प्रीपेड मीटर, कृषि फीडर विद्युतीकरण, और 7 पावर सब-स्टेशन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता पर कार्य तेज करने का निर्देश मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version