राजगीर. राजगीर में 9 और 10 अगस्त को आयोजित होने वाली एशिया अंडर-20 रग्बी चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) के सफल संचालन और खिलाड़ियों व दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष यातायात नियंत्रण योजना लागू की है. इस योजना के तहत कई मार्गों पर छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि यातायात सुगम और व्यवस्थित रह सके. प्रशासन के निर्देशानुसार पटेल चौक से छबिलापुर मोड़, हरियाली रेस्टोरेंट, महादेवपुर, पिलखी बाईपास तक सभी छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही छबिलापुर से खेल अकादमी की ओर और पिलखी बाइपास से महादेवपुर होते हुए राजगीर शहर की ओर ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप जैसे भारी वाहनों का संचालन भी निषेध रहेगा. नाहुब मोड़ से पिलखी बाईपास की ओर भी भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें