लगातार हो रही बारिश से गिरा घर, दीवार से दबकर दो बकरियों की मौत

हरनौत प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है. निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति तो उत्पन्न हो ही गयी है.

By AMLESH PRASAD | August 4, 2025 10:30 PM
an image

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है. निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति तो उत्पन्न हो ही गयी है, अब कच्चे मकानों पर भी इसका असर दिखने लगा है. इसी क्रम में सरथा पंचायत के मानपुर गांव में सोमवार को एक घर का पिछला हिस्सा ढह गया, जिससे दीवार के मलबे में दबकर दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी. मकान के मालिक राजेश कुमार की पत्नी सुवि देवी ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण घर की दीवार कमजोर हो चुकी थी. सोमवार को अचानक दीवार भरभराकर गिर गयी, जिससे घर में बंधी दो बकरियां दब गयी और उनकी मौत हो गयी. साथ ही घर में रखे खाने-पीने के सामान और अन्य घरेलू सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. पीड़िता सुवि देवी ने हरनौत प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी सोनू कुमार को आवेदन सौंपा और आर्थिक सहायता की मांग की. सरथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण घर की दीवार गिर गयी, जिससे दो बकरियों की मौत हो गयह है. घरेलू सामानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. पीड़ित महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की जायेगी. अंचलाधिकारी सोनू कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर क्षति का आकलन किया जा रहा है. निर्धारित प्रक्रिया के तहत पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version