जन सुराज के नालंदा चुनाव प्रभारी बने उपेन्द्र विभूति

जन सूराज पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नालंदा जिले के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 30, 2025 10:24 PM
an image

राजगीर. जन सूराज पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नालंदा जिले के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक जितेंद्र मिश्रा ने उपेंद्र कुमार विभूति को नालंदा जिला का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. इस नियुक्ति की आधिकारिक सूची भी जारी कर दी गई है. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है.जन सूराज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पासवान ने उपेंद्र कुमार विभूति को बधाई देते हुए कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सूराज बिहार में जाति, धर्म और संप्रदाय की राजनीति से ऊपर उठकर एक सशक्त विकल्प बनकर उभर रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि विभूति के नेतृत्व में नालंदा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी. नालंदा जिला अध्यक्ष अरविंद प्रसाद, अभियान समिति के संयोजक संजीव सिंह, पूनम सिन्हा, डॉ. अशोक प्रियदर्शी, डॉ. अजय कुमार, डॉ विपिन यादव, सुरेन्द्र प्रसाद, चंदन कुमार सिंह, रंधीर यादव, आनन्द कुमार सिन्हा, संजय सिन्हा, संजीव केजरीवाल, बिरमनी पासवान, अभय सिंह, सुधीर कुमार मालाकार, प्रगति आनंद, सुरेंद्र साब, आनंद कुमार, हरीश साब और उपेंद्र यादव समेत कई नेताओं ने भी उपेंद्र कुमार विभूति को शुभकामनाएं दी हैं. इस नियुक्ति से नालंदा में जन सूराज के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. उपेन्द्र कुमार विभूति ने नालंदा का प्रभारी बनाने के लिए प्रशांत किशोर, आरसीपी सिंह, उदय सिंह और मनोज भारती के प्रति आभार व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version