स्थापना दिवस पर पांच विद्यालयों में हुआ टीकाकरण

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत एचपीवी वैक्सीनेशन का दितीय चरण के तहत स्थापना दिवस के अवसर पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:34 PM
an image

शेखपुरा. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत एचपीवी वैक्सीनेशन का दितीय चरण के तहत स्थापना दिवस के अवसर पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी का टीकाकरण जिले में तीन प्रखंड के पांच अलग-अलग विद्यालयों में आयोजित किया गया. जिसमें चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल चेवाड़ा, मिडिल स्कूल सिझोड़ी, मिडिल स्कूल उकसी एवं शेखपुरा के मिडिल स्कूल जमालपुर एवं बरबीघा के तैलिक उच्च विद्यालय शामिल है. इस अभियान के तहत कुल 306 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाब के लिए टीकाकृत किया गया है. जिसमें सबसे अधिक चेवड़ा में कुल 177 किशोरियों को टीकाकृत किया गया. यह गंभीर बीमारी से बचाने के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है.इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है,लेकिन एचपीवी वैक्सीन के माध्यम से इसे रोका जा सकता है. इस टीकाकरण अभियान के तहत शेखपुरा जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की लक्षित बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर का निःशुल्क टीकाकरण प्रदान किया जा रहा है. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन झा के द्वारा उपस्थित सभी बालिकाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version